बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के लिए शाहजहांपुर जाने से पहले त्रिशूल एयर फोर्स स्टेशन पर उतरे। निर्धारित समय से 23 मिनट देरी से एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे। एअर इंडिया के विमान से उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शाहजहांपुर जाने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठने के दौरान प्रधानमंत्री से जनपद के पांच विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर ने मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पहले सभी विधायकों से अलग-अलग बातचीत कर जनता की नब्ज भांपी। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार को लेकर जनता का क्या रुख है। हमारी योजना जनता तक पहुंच रही है कि नहीं। जिस पर सभी ने अच्छा फीडबैक दिया। मुलाकात के दौरान विधायकों ने एम्स और आईटी पार्क बनवाने की मांग रखी जिन्हें जल्द पूरा करवाने का आश्वासन भी मिला। प्रधानमंत्री करीब 12.42 मिनट पर शाहजहांपुर के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ गए। उनके साथ मुख्यमंत्री भी रवाना हुए। इधर प्रधानमंत्री के आने से पहले करीब 11:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वायुयान सिविल एयरपोर्ट मे उतरा। चेंज ओवर के दौरान भाजपा बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, आंवला विधायक धर्मपाल सिंह, बिथरी विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल, बहेड़ी विधायक व राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमेश गौतम से काशी में मेयर सम्मेलन के बारे में बातचीत की। मेयर ने बताया कि सम्मेलन मे मैंने सुझाव दिया है कि हर शहर का अपना एक जन्मदिन होना चाहिए। इसको सभी लोगों ने सराहा है। जिस पर प्रधानमंत्री मुस्कुराए। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा प्रस्ताव है। देश भर में इसको मैसेज कराइए। मेयर ने बताया कि बरेली के इतिहासकारों और नगर आयुक्त से कहा गया है कि वह एक दिन तय करे। उसे स्वच्छता दिवस के प्रतीक के रूप में मनाया जाएगा। शहर के एक चौराहे का नाम भी उसी के नाम पर रखा जाएगा। बरेली का अपना जन्मदिन होगा जिसे हर साल मनाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव