बहेड़ी, बरेली। युवाओ में रील बनाने का क्रेज इस कदर चढ़ा है कि वो अब कुछ लाइक्स और कमेंट के लिए अपनी जान जोखिम मे डाल रहे है। ताजा मामला थाना बहेड़ी क्षेत्र के नैनीताल हाइवे का है। जहां पर करीब आधा दर्जन कारों में सवार युवकों ने चलती कार पर खड़े होकर रील बनाई। सभी युवा हाइवे पर हुड़दंग काटते दिखाई दिए। वही इस बीच किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना बहेड़ी क्षेत्र मे नैनीताल हाइवे पर करीब 12 से अधिक कारों में सवार युवाओं ने चलती गाड़ियों पर खड़े होकर स्टंट किए। यह सब उन्होंने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए किया। तेज रफ्तार गाड़ियों को लहराते हुए इन युवाओं ने हाइवे पर अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। स्टंटबाजी के दौरान हाइवे पर कई अन्य वाहन चल रहे थे। रील बनाने वाले युवाओं ने बेपरवाह होकर तेज रफ्तार गाड़ियां चलाई और लोगों की जान से भी खिलवाड़ किया। इस खतरनाक हरकत का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक चलती गाड़ियों की छतों पर खड़े हैं और सड़कों पर गाड़ियां लहरा रहे है। युवाओं ने कुछ लाइक्स और कमेंट के लिए कानून और सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई।।
बरेली से कपिल यादव