बरेली। जंक्शन बरेली पर लोको पायलटों ने अपनी मांगों को लेकर 36 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। लोको पायलटों ने स्पष्ट किया है कि उनकी हड़ताल से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे भूखे रहकर भी अपनी ड्यूटी करते रहेंगे। लोको पायलट से 60 घंटे तक लगातार काम कराया जा रहा है। लोको पायलटों का कहना है जब 60 घंटे की ड्यूटी के बाद लोको पायलट ने ट्रेन बीच मे रोक दी तो उसको बहुत ज्यादा टॉर्चर किया गया। जिससे उसके ब्रेन हेमरेज हो गया। वो अस्पताल में काफी गंभीर हालत में भर्ती है। लोको पायलट की हड़ताल ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) के आह्वान पर की जा रही है। लोको पायलटों की मुख्य मांग है कि उनके माइलेज रेट में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाए, क्योंकि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक पहुंचने पर सभी कर्मचारियों के टीए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है लेकिन उनके माइलेज रेट में कोई वृद्धि नही की गई है। इसके अलावा, लोको पायलटों की कुछ अन्य लंबित मांगें भी है। जिन्हें रेल मंत्रालय द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। लोको पायलट का कहना है कि यह भूख हड़ताल बरेली लोको लॉबी पर की जा रही है और शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। हड़ताल की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार कर रहे हैं और इसमें लगभग 150 रनिंग स्टाफ शामिल हैं। एक लोको पायलट का बच्चा भी अपने पिता के साथ धरने पर बैठा है। लोको पायलटों ने स्पष्ट किया है कि उनकी हड़ताल से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और वे भूखे रहकर भी अपनी ड्यूटी करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आगे भी आंदोलन करेंगे। लोको पायलटों की प्रमुख मांगों में रनिंग भत्ते की दर में संशोधन करना, स्पॉड में रिमूवल की सजा खत्म करना, रनिंग स्टाफ से एक बार में नौ घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं लेना, पुरानी पेंशन बहाल करना और लगातार रात्रि ड्यूटी को दो दिन तक सीमित करना शामिल है। मंडल सचिव एस के चौरसिया, मंडल कोषाध्यक्ष अनूप वैश्य, मंडल संयुक्त सचिव सोमवीर यादव, शाखा सचिव अभय कुमार, हेमंत कुमार, पवन कुमार, अभिषेक मिश्रा, सूर्यकांत, धनंजय, राजेश, विकाश, निज़ाम हसन, हरेंद्र, सुमित, सहित लगभग 150 रनिंग स्टाफ शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव