बरेली जंक्शन पर बंद की गई प्रयागराज, अयोध्या, काशी के जनरल टिकटों की बिक्री

बरेली। स्टेशन और प्लेटफार्म पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने जनरल टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है। सोमवार की दोपहर एक बजे से सीनियर डीसीएम के निर्देश पर प्रयागराज अयोध्या काशी के जनरल टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई। अब यह टिकट ट्रेन आने के 2 घंटे पहले दिए जाएंगे। मंडलीय अफसरों के निर्देश के बाद सीएमआई मो इमरान ने बुकिंग कार्यालय जाकर अगले आदेश तक जनरल टिकट की बिक्री बंद करा दी है। बता दें कि प्रयागराज जाने के लिए यात्री दोपहर से ही लाइन में लगकर जनरल टिकट लेकर प्लेटफार्म पर आ जाते थे इससे ट्रेन के जाने के समय तक प्लेटफार्म पर भारी भीड़ हो जाती है। इस बीच ट्रेन अगर लेट होती है तो प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा हो जाती। बरेली से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन 14308 कुछ दिन राइट टाइम चल कर लगातार 7 से 8 घंटे लेट आ रही है। कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद भी बरेली स्टेशन पर भीड़ कम नही हो रही है। नई दिल्ली हादसे के बाद मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने रविवार को बरेली जंक्शन का दौरा कर स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, सीएमआई मोहम्मद इमरान और आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी को निर्देश दिया था कि प्लेटफार्म पर भीड़ आने के बजाय सर्कुलेटिंग एरिया में रोक दिया जाए और ट्रेन समय के 1 घंटे पहले सभी यात्रियों को प्लेटफार्म के लिए रवाना किया जाए। इससे प्लेटफार्म पर भगदड़ मचने की संभावना नही बनेगी और सुरक्षा के साथ यात्रियों का सफर पूरा हो सकेगा। डीआरएम के निर्देश के बाद सोमवार को स्थानीय अफसरों ने प्रयागराज, काशी, अयोध्या जाने वाले यात्रियों को टिकट देना बंद करवा दिया। बुकिंग ऑफिस में जाकर कर्मचारियों को इन तीनों स्टेशनों के जनरल टिकट अगले आदेशों तक न देने के निर्देश दिए हैं। प्रयागराज से बरेली आने वाली 14307 प्रयागराज एक्सप्रेस सोमवार को 8 घंटे लेट आने की सूचना है। यह ट्रेन शाम 5:40 पर बरेली से प्रयागराज के लिए रवाना होती है। इसलिए यात्री इस ट्रेन पर जाने के लिए दोपहर से ही टिकट लेकर प्लेटफार्म पर आ जाते हैं। जिससे प्लेटफार्म पर काफी भीड़ हो जाती है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *