बरेली। नाथ नगरी बरेली के बरेली क्लब मैदान मे 09, 10, 11 जनवरी 2025 को मिनी उत्तराखंड बसेगा। इस बार भी 29वां उत्तरायणी मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसको लेकर खुशलोक हॉस्पिटल के सभागार मे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आगामी तीन दिवसीय 29वां उत्तरायणी मेला 9, 10, 11 जनवरी 2025 को बरेली क्लब बरेली के मैदान में आयोजित किया जाएगा। महामंत्री ने बताया कि अब तक लगभग 110 स्टॉल उत्तराखंड एवं भारत के अन्य भागों से बुक हो चुके है। सांस्कृतिक प्रभारी पूरन सिंह दानू ने बताया कि उत्तराखंड के अनेकों स्टार लोग गायक गायिकाएं व सांस्कृतिक टीमों को बरेली आमंत्रित किया जाएगा। प्रारंभिक तैयारियां लगभग लगभग पूरी कर ली गई है। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि मेले की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। प्रचार प्रसार के लिए टीमों का गठन कर लिया है। बैठक मे समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमे संरक्षक गिरीश पाण्डेय, पीएस जीना, भूपाल सिंह बिष्ट, नवीन उप्रेती, अम्बा दत्त मठवाल, विनोद जोशी, मुकुल भट्ट, मोहन पाठक, जगदीश आर्या, कमलेश बिष्ट, प्रकाश पाठक, पुष्कर राणा, सहित अनेकों लोगों सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपनी सकारात्मक बात समिति को सहयोग देने के लिए रखी।।
बरेली से कपिल यादव