बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली और लखनऊ के बीच सबसे बड़े बरेली मंडल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्तरीय सुविधाओं वाले अस्पताल की दरकार है। बरेली के लोगों को जल्द ही एम्स का तोहफा मिलने जा रहा है। बरेली के मीरगंज विधानसभा से विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर एम्स हॉस्पिटल की मांग को शासन ने मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार को फाइल भेज दी है। 2021-22 के बजट मे एम्स की मांग पूरी हो सकती है। इसके अलावा विधायक वर्मा ने बताया कि मीरगंज विधानसभा में भारत सरकार की रीवैम्पड योजना के अंतर्गत 10 नए विद्युत उपकेंद्र भी स्वीकृत हुए है। इससे पहले 132 केवीए का जुंहाई अथवा सही में 33 बटा 11 के बीच केंद्र पहले बनवाए जा चुके है। विधायक ने राज्य सरकार व लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आभार व्यक्त किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे विकास की गंगा वही। आजादी के बाद आज तक जो पुल नही बने थे उन पर कार्य शुरू हो चुका है और कुछ बन गए है। अभी हाल ही मे स्वीकृत हुए कैलाश गिरी मढ़ी पर पुल का कार्य शुरू हो चुका है। जिससे कि आंवला बदायूं की दूरी 150 किलोमीटर की दूरी अब वह मात्र आधा घंटे की रह जाएगी और आना-जाना शुगम हो जाएगा। क्षेत्रीय विधायक ने शासन से रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर उद्योगों को लगाने की भी मांग की है। जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी कम हो सके।
– बरेली से सौरभ पाठक