बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े कालेजों मे गुरुवार से मिशन एडमिशन का आगाज हो गया है। क्षेत्र के सबसे बड़े महाविद्यालय बरेली कॉलेज में भी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। गुरुवार को पहले दिन बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू हुई। एचओडी डॉ प्रियम मेहरोत्रा ने बताया कि कोरोना के कारण सिर्फ सीमित छात्र छात्राओं को ही कॉलेज बुलाया जा रहा है। जिन छात्रों के पास मैसेज जा रहे हैं केवल वही छात्र कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुंचे है यदि छात्र एक दिन देरी से आते हैं तो छात्र छात्राओं की काउंसलिंग नहीं होगी। बता दें कि इस साल भी बरेली कॉलेज में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। बरेली कॉलेज मे गुरुवार को प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन काउंसलिंग न होने से छात्र नेता नारेबाजी करते हुए प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन का घेराव करने पहुंचे। छात्र नेताओं ने प्राचार्य से शिकायत करके कहा कि बीबीए, बीसीए विभाग में शिक्षक काउंसलिंग के लिए पहुंचे हैं जबकि छात्रों के पास पहले से ही मैसेज आ गए है। कॉलेज में सिर्फ उन्हीं छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। जिनकी काउंसलिंग के लिए मैसेज भेजे गए। छात्र नेताओं ने प्रवेश के लिए वेबसाइट पर आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया।।
बरेली से कपिल यादव