बरेली। किसी बात को लेकर छात्र नेताओं के दो गुट भिड़ गए। उनके बीच जमकर लाठी डंडे चले। बाइकों मे भी तोड़फोड़ की गई। मामले मे एक पक्ष ने थाना बारादरी मे तहरीर दी है। छात्र नेता अमन तोमर और प्रशांत देवल के बीच किसी बात पर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इसी को लेकर एक दूसरे से रंजिश मानने लगे। मंगलवार को बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर अमन तोमर और प्रशांत देवल के गुट आमने सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर लात, घूसे, लाठी डंडे चले। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक को तोड़ दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री नितिन कुमार ने बताया कि एबीवीपी संगठन की लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई दोनों नेताओं की आपसी है। उन्होंने बताया कि अमन तोमर का विद्यार्थी परिषद से कोई मतलब नही है। न ही वह सदस्य है। प्रशांत देवल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हैं। फिलहाल, प्रशांत देवल ने मामले में शिकायती पत्र दिया है।।
बरेली से कपिल यादव