बरेली कॉलेज की छात्रा संजना सिंह को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, सीएम ने दी बधाई

बरेली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बरेली कॉलेज की छात्रा संजना सिंह को एनएसएस अवार्ड 2021-2022 से सम्मानित किया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन मे आयोजित समारोह मे संजना ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। एमए की छात्रा संजना सिंह एनएसएस स्वयंसेवक हैं। उन्हें यह पुरस्कार पर्यावरण, स्वच्छता, कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम समेत अन्य सामाजिक सरोकारों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला है। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजना सिंह को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि संजना सिंह द्वारा सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। बरेली की जन आदर्श कॉलोनी की रहने वाली संजना सिंह के परिवार में खुशी का माहौल है। परिचित और रिश्तेदार उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दे रहे हैं। संजना के पिता स्वतंत्र सिंह अग्निशमन सेवा मे कार्यरत हैं। छात्रा को एनएसएस अवार्ड मिलने पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, कुलसचिव अजय कृष्ण, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *