बरेली के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में स्थापित होगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा

बरेली। कायस्थ सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में हुई जिसमें प्रधानाचार्य मनोज कुमार सक्सेना ने अध्यक्षता की, और सर्व सम्मति से मनोहर भूषण कॉलेज के दोनों द्वार को क्रमशः सुभाष द्वार व विवेकानंद द्वार तथा पिछले द्वार को भूषण द्वार रखने की संस्तुति की जिसका सभी ने करतल ध्वनि से सहमती जतायी, इसके साथ ही अंदर प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा लगाने पर भी सभी की स्वीकृति हुई। जिसके लिए सबने आपसी सहयोग देने का निर्णय भी लिया।
प्रधानाचार्य ने सबको बाद में उक्त स्थान का भी अवलोकन कराया जहां प्रतिमा स्थापित होनी है उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद कायस्थ कुल शिरोमणि रहे उनके सिखाये सूत्र जीवन पथ को आलोकित करते हैं यदि आज का युवा उनके दिखाए मार्ग पर चले तो उसको कभी भी नकारात्मकता का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक में अध्यक्ष अनिलेश सक्सेना, प्रधानाचार्य डॉ मनोज सक्सेना, कमल सक्सेना, सुरेश चंद्र सक्सेना, कृपाशंकर सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय कपिल श्रीवास्तव एवं अभय भटनागर शामिल रहे।

बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *