बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा 23, 24,25 व 30, 31 अगस्त को बरेली मे होगी। 29 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में आवेदक पहुंचेंगे। इसलिए पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को निर्देश दिए गए हैं। डीएम और एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों पर लगने वाले पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में जानकारी दी गई। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर लगे पुलिसकर्मियों को आने वाली परीक्षार्थियों की चेकिंग फ्रिस्किंग और एचएचएमडी का इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण एलआईयू कर्मियों द्वारा दिया गया। पुलिस लाइन रविंद्रालय सभागार में 29 केंद्रों के केंद व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रभारी तथा कक्ष निरीक्षकों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी बरेली के द्वारा ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को कोषागार से सभी परीक्षा केंद्रों में सामान ले जाने, परीक्षा कराने व सामान वापस जमा करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक यातायात को बनाया गया। डीएम ने रेलवे स्टेशन और बस स्टाफ से केंद्रों तक परीक्षार्थियों के पहुंचने में कोई व्यवधान ना हो। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के पास रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराने और 30, 31 अगस्त को जनपद में उर्स के कार्यक्रम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता के साथ कार्यवाही करते हुए परीक्षा के सकुशल संचालन के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव