बरेली की कई विधानसभाओं में निकली जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा

‌ बरेली- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा आज भी कई विधानसभाओं में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में हुई ।
भोजीपुरा विधानसभा, नवाबगंज विधानसभा ,फरीदपुर विधानसभा, बिथरी चैनपुर विधानसभा , शहर विधानसभा आदि में पूरे जोश के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा यात्रा निकाली और जोरदार नारेबाजी की भाजापा हटाओ महंगाई भगाओ ।
भोजीपुरा विधानसभा के ग्राम सपरी से पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार के नेतृत्व में प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत हुई जो ग्राम अगरास पर समाप्त हुई ।
कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा कई ग्रामों में छोटी-छोटी सभाएं करती हुई लगभग 7 किलोमीटर चलकर समाप्त हुई ।
यात्रा का मुख्य स्लोगन भाजपा हटाओ महंगाई भगाओ ।महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा में चल रहे कांग्रेसी भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ के जोरदार नारे लगा रहे थे और साथ ही यह भी कह रहे थे कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार कांग्रेस सरकार ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा घोषणा की गई प्रतिज्ञाओं को भी बता रहे थे ।
प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत से पूर्व हुई सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा सभी विधानसभाओं में निकाली जा रही हैं इस यात्रा का उद्देश्य सीधे जनता से संवाद करना है और यह बताना है कि आज महंगाई किस स्तर पर पहुंच चुकी है उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सच्चाई के लिए लड़ रही है पीड़ितों के लिए उनको न्याय दिलाने के लिए लड़ रही है आज पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है गरीबों, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है व्यापारियों के साथ अन्याय हो रहा है फिर भी उत्तर प्रदेश की भाजपा योगी सरकार कह रही है कि सब कुछ ठीक है बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही है जमीनी स्तर पर कुछ नहीं है सिर्फ उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया जा रहा है अब समय आ गया है इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का।
पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार ने कहा कि बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल के दामों से माल भाड़ा किराया बढ़ जाने से रोजमर्रा की चीजें सब्जियां, आटा , दालें, तेल , आदि सभी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है महिलाएं परेशान है धरेलू रसोई गैस के दामों में मूल्य वृद्धि होने से घर का चूल्हा कैसे चले महिलाएं परेशान हैं इसी कारण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देशन पर महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ प्रतिज्ञा यात्रा और महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है लघु उद्योग बंद हो जाने के कारण सबसे ज्यादा इसका असर ग्रामीण इलाकों में पड़ा यहां पर रहने वाले ग्रामीण लोग जो इनसे बड़ी संख्या में जुड़े थे आज उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं उसके बाद भी केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें सिर्फ कागजी और बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही हैं ।
आज की इस महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा में उपस्थित कांग्रेस जनों प्रतिज्ञा यात्रा के आयोजक पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, मुदित प्रताप सिंह, आमिर खान, आरिफ अंसारी, डॉक्टर मुन्ना अंसारी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, न्याय पंचायत के अध्यक्ष और पदाधिकारी गण के साथ साथ ग्राम अध्यक्ष भी बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *