बरेली। ईद की नमाज के दौरान बरेली मे फिलिस्तीन-इजराइल युद्ध छाया रहा। लोगों ने युद्ध बंद करने की मांग की और कुछ स्थानों पर फिलिस्तीन के समर्थन मे आवाज भी बुलंद की गई। बरेली मे ईदगाह पर नमाज के दौरान एक परिवार पोस्टर लेकर पहुंचा तो हंगामा हो गया। परिवार फिलिस्तीन-इजरायल युद्ध रोकने की मांग करते हुए लोगों को पम्फलेट बांटने लगा। यह देख वहां भीड़ जुट गई। पुलिस ने तत्काल युवक को पकड़ लिया और पम्फलेट ले लिया। पूछताछ के बाद युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। ईदगाह पर नमाज के दौरान हजारों लोगों की भीड़ थी। जैसे ही ईद की नमाज पूरी हुई। नमाजी वापस घर जाने लगे। अचानक एक युवक दो बच्चों के साथ नमाजियों की भीड़ में आ गया। युवक ने हाथ मे तख्ती ले रखी थी। जिस पर दोनों तरफ पोस्टर चस्पा थे। एक तरफ इजराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध की विभीषिका की तस्वीर थी। दूसरी तरफ अंग्रेजी में लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं और युद्ध रोकने के लिए वह बेंजामिन नेतन्याहू से बात करें। उसके साथ दो बच्चे भी थे। जिनके गले में ऐसा ही पोस्टर लटका था। युवक ने तख्ती लहराना शुरू किया तो यह देख मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिस बल अलर्ट हो गया। पुलिस ने तत्काल परिवार को पम्फलेट बांटने से रोक दिया। सारे पम्फलेट पुलिस ने जब्त कर लिए। पूछताछ में युवक ने बताया उसका नाम जफर अली है और वह सैलानी का रहने वाला है। जफर ने कहा कि युद्ध विराम और शांति के लिए पीएम मोदी से अपील करने आया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरे परिवार को ईदगाह से वापस भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव