बरेली – जनपद बरेली की तहसील मीरगंज के ग्राम बल्ली निवासी एक्सपोर्टर राजीव गंगवार इस समय पुणे में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं उनकी बेटी अदिति गंगवार इस समय पुणे के इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है उसने इतनी कम उम्र में एक किताब में लेखन कार्य किया है उसने अंग्रेजी की 40 कविताएं तथा दर्जन भर कहानी लिखकर सबको चौंका दिया पुस्तक को देखकर और पढ़कर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी खुशी जाहिर करते हुए आश्चर्य प्रकट किया इतनी कम उम्र में पुस्तक का संपादन कार्य करना अपने में महत्वपूर्ण है थ्रू द माइंड्स आइस नामक पुस्तक अमेजॉन पर ऑनलाइन देखी जा सकती है बरेली की बिटिया अदिति गंगवार की इस प्रतिभा पर गर्व करते हुए जहां कुर्मी सभा बरेली ने हर्ष व्यक्त किया है वहीं पर उनके परिवार के सदस्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल कुर्मी के संस्थापक बी एस कनौजिया द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर आभार व्यक्त किया । जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा है बेटी के बरेली आने पर उसका स्वागत किया जाएगा।
बरेली की अदिति को ग्लोबल कुर्मी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मिली प्रशंसा
