बरेली। सोमवार को एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए बरेली से पहली उड़ान भरी गई मगर इससे पहले ही एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर तक के लिए एयरपोर्ट में नौकरियां निकाली गई हैं। झांसे में फंसाने के लिए रहना, खाना ओवरटाइम और सरकारी छुट्टियों का लालच दे रहे हैं। ताकि लोग आसानी से उनके जाल में फंसे सके। ठगी कर लोगों से पैसा ऐंठने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हाल फिलहाल में ठगी करने वाला गिरोह एयरपोर्ट में डायरेक्ट भर्ती के नाम पर सक्रिय हो गया है। लड़के व लड़कियों के लिए निकाली गई वैकेंसी मे अनपढ़ और ग्रेजुएट से लेकर डिप्लोमा होल्डर तक की आवश्यकता बता कर विज्ञापन निकाला जा रहा है। लोग जल्दी ठगी का शिकार हो सके इसके लिए मोटी सैलरी के साथ साथ रहना खाना और ओवरटाइम के साथ-साथ सभी सरकारी और छुट्टी देने का दावा किया जा रहा है। हर वर्ग के लोगों से ठगी की जा सके इसलिए अनपढ़ों तक के लिए वैकेंसी निकाली गई है। वैकेंसी में हेल्पर, सुपरवाइजर स्टोर कीपर, बंकर लोडर, ग्राउंड स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड समेत कई पदों पर नौकरियां देने का झांसा दिया जा रहा है। ठगी के जाल में फंसाने के लिये विज्ञापन में कांटेक्ट नंबर भी दिए गए है। जिस पर कॉल करने पर फोन उठाने वाला व्यक्ति हर हाल में नौकरी मिलने का आश्वासन देता है। अगर फोन करने वाला व्यक्ति उनके झांसे में नहीं फंसता है तो उसे बार-बार कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जोर दिया जाता है। ताकि वह उनके जाल में फंस सके। कॉल करने और उठाने वाली दोनों लड़कियां ही होती हैं। तरह-तरह की एक्स्ट्रा सुविधा पता कर लोगों को जाल में फंसाने की कोशिश की जाती है। शुरुआत से ही लोगों को ठगने का पूरा प्लान तैयार रहता है। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से 700 तक दिए जाते हैं। एक बार अगर कोई व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा लेता है तो उसे तरह-तरह के नियम और कायदे बताकर कई बार में हजारों रुपए बैंक अकाउंट में डलवा कर ठगा जाता है। जब तक व्यक्ति को इस बात का एहसास होता है कि वह ठगी का शिकार हो रहा है तब तक वह अपने हजारों रुपए गंवा चुका होता है।।
बरेली से कपिल यादव