बरेली उपद्रव: दिन में मार्केट सील किया, रात में डॉ नफीस गिरफ्तार

* बरेली उपद्रव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएमसी के पूर्व प्रवक्ता डॉ. नफीस को देर रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले नदीम खान, अनीस सकलैनी और जिलाध्यक्ष सादिक समेत 54 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

बरेली- बरेली पुलिस ने उपद्रवियों पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। सोमवार देर रात पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा का बेहद करीबी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत ऑफ काउंसिल (आईएमसी) के पूर्व प्रवक्ता डॉ नफीस को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सोमवार को आईएमसी का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान और पार्षद अनीस सकलैनी समेत 28 आरोपी जेल भेजे गए थे। इस मामले में अब तक 54 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सोमवार को दिन में नगर निगम की टीम ने डॉ नफीस की नावल्टी चौराहे के पास स्थित मार्केट सील किया था।

नफीस पर किला थाने में दर्ज है इंस्पेक्टर को धमकी देने का मुकदमा

आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर उतारने पर डॉ नफीस ने किला इंस्पेक्टर को हाथ काटने और वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में नफीस कह रहा था कि मैंने किला इंस्पेक्टर से साफ कह दिया है कि बैनर पर हाथ लगाया तो हाथ काट लूंगा। वर्दी भी नहीं बचेगी। इस वीडियो के बारे में किला थाने में नफीस के खिलाफ रिपोर्ट की जा चुकी है। मुकदमा लिखे जाने के बाद से डॉ नफीस फरार चल रहा था। एसएसपी अनुराग आर्य ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की थी। सोमवार रात डॉ नफीस पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

आईएमसी के जिलाध्यक्ष सादिक समेत 31 आरोपी गिरफ्तार

सीओ सिटी आशुतोष शिवम के अनुसार कोतवाली पुलिस ने नदीम खान के अलावा मुस्तकीम, जफरुद्दीन, मोहम्मद इमरोज, मुसरोफ शेख, शमशेर रजा, मोहम्मद उवैस, राहिल, मोहम्मद साजिद, समीर, जीशान, फैसल, तौहीद खान और फरमान को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपी नदीम खान के पास पुलिस का वायरलेस सैट बरामद हुआ है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पुराना शहर के कसाई टोला निवासी उमेद, मुस्तकीम, अरबाज, कलीम, मोबीन, नाजिम रजा, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन, अरशद और सब्हान को गिरफ्तार किया है। सोमवार देर रात बारादरी पुलिस ने आईएमसी जिलाध्यक्ष फरीदपुर निवासी सादिक खान को भी गिरफ्तार कर लिया।

बरेली में इंटरनेट सेवा शुरू, लोगों ने राहत की सांस ली

आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने को लेकर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के नाम पर एकत्र हुए लोगों ने जमकर उपद्रव किया था। भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और फायरिंग भी की थी। इसमें 22 पुलिस कर्मी घायल हुए थे।बवाल के अगले दिन शनिवार 27 सितंबर को पुलिस ने इत्तेहाद-ए- मिल्लत ऑफ काउंसिल (imc)प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उसी दिन शाम को इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई थी, जो दो दिन बाद सोमवार रात करीब 12:45 बजे बहाल की गई। इंटरनेट बंद होने से लोग खासे परेशान थे। कारोबार भी खास असर पड़ा। इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *