बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के 875 विद्यार्थियों को मिली डिग्री, विद्यार्थियों को मिले गोल्ड मेडल

बरेली। शनिवार को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल रहे। समारोह की शुरुआत कुलपति डॉ लता अग्रवाल ने कुलाधिपति डॉ केशव अग्रवाल से अनुमति के साथ की। सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। कुलपति डॉ लता अग्रवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 875 डिग्रियां वितरित की गई। इसमें स्नातक के 604, परास्नातक 254, 12 पीएचडी और पांच पीजी प्रोफेशनल कोर्सेज के विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की गई। इसमें स्वर्गीय मुरली लाल स्मृति शुद्ध स्वर्ण पदक डॉ आयुषी वर्मा और स्वर्गीय राजेंद्र गुप्ता स्मृति शुद्ध स्वर्ण पदक डॉ वैतरणी को दिया गया। इसके साथ एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग समेत अन्य विद्यार्थियों को पदक और डिग्रियां दी गई। आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने कहा कि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की प्रगति हुई है। वह पहले भी यहां आ चुके हैं, जबसे अब काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि ये बात अच्छी लगी कि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा व राष्ट्र पहले की भावना को भी बढ़ावा दे रहा है। सभी शिक्षण संस्थानों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल ने बताया कि 800 से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्रियों का वितरण किया गया है। काफी संख्या मे विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी दिए गए। बीआईयू की कुलपति डॉ लता अग्रवाल ने कहा कि दीक्षांत एक नई शुरुआत है। शुरुआत में जब आप जाते हैं तो नए होते हैं और हर कदम सोच समझकर उठाते हैं। कॉलेज के अंदर गलतियां माफ होती हैं, मगर डॉक्टर के लिए किसी गलती की माफी नही है। प्रति कुलपति डॉ किरण अग्रवाल ने कहा कि राम लाल जी ने गुरुमंत्र दिया है कि हमेशा जिज्ञासा रखनी चाहिए ताकि निरंतर प्रगति होती रहे। प्रतिकुलाधिपति डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा मुख्य अतिथि से काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जिस संस्थान से डिग्री मिली उसको याद करें, अपने शिक्षकों का आदर करें। हिंदुस्तान की सारी समस्याओं का हल राष्ट्रवाद है। समारोह में विशिष्ट अतिथियों में कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल, बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *