बमनपुरी से निकलने बाली रामबारात को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

बरेली। रामबारात मे कोरोना गाइड लाइन का पालन कराना पुलिस-प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नही है। रामबारात में हजारों की संख्या में हुलियारे शामिल होते हैं। हुलियारे होली के गानों पर झूमते हुए जश्न मनाते हैं। इस दौरान हुलियारे एक दूसरे को रंग लगाकर गले भी मिलते हैं। जो कोरोना काल में बेहद खतरनाक है। कोरोना की दूसरी लहर में अगर गाइड लाइन का पालन नहीं हुआ तो शहर में कोरोना बम फट सकता है। हजारों हुलियारों की भीड़ में शारीरिक दूरी का पालन कराना बेहद मुश्किल होगा। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। सीएमओ एसके गर्ग ने बताया कि कोरोना काल मे निकलने वाली रामबारात को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने बताया कि इस मामले मे डीएम नीतिश कुमार को भी पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। सीएमओ ने बताया कि उन्होंने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर भी बैठकर करके कहा है कि वे लोगों की ज्यादा से ज्यादा भीड़ न जमा होने दें। मास्क, शारीरिक दूरी और सेनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। परंपरागत निकलने वाली रामबारात में हजारों हुरियारे एक दूसरे के ऊपर रंगों की बौछार करते हैं। शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरने वाली इस राम बारात में हुरियारों की तमाम टोलियां शामिल रहती हैं, जो लोगों पर रंग और गुलाल की बारिश करते हुए आगे बढ़ती हैं। बरेली ही एक मात्र ऐसा शहर है जहां होली के अवसर पर रामलीला का आयोजन किया जाता है।होली के अवसर पर बमनपुरी की रामलीला का आयोजन किया जाता है और इस रामलीला में होली के एक दिन पहले राम बारात का आयोजन किया जाता है। रामबारात पिछले 160 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है। इस बार 161वीं राम बारात निकाली जाएगी। राम बारात की शुरुआत मलूकपुर मोहल्ले से होती है। जबकि इसकी एक टोली चाहबाई से निकलती है, और दोनों टोलियों का मिलन कुतुबखाने चौराहे पर होता है। जिसके बाद रामबारात नॉवल्टी चौराहा, रोडवेज, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी, शाहमतगंज, सिकलापुर, मठ की चौकी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, साहूकारा, किला, सिटी स्टेशन से डलाव वाली मठिया होती हुई बमनपुरी के नरसिंह मन्दिर पर समापन होती है। रामबारात को लेकर पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने भी कमर कस ली है। राम बारात के साथ बड़ी तादात में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही राम बारात की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी। इसके साथ ही राम बारात के रुट पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *