हरिद्वार/रूड़की- खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का खामयाजा भारी तादाद में गुड़ खाने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है रुड़की के चुड़ियाला इकबालपुर और झबरेड़ा क्षेत्र में कहीं लाल गुड़ तो कही ब्राउन गुड़ के नाम पर गुड़ खाने वाले लोगों को चरखी संचालकों के द्वारा ठगा जा रहा है
गुड़ में खुलेआम सड़ी हुई चीनी सड़ी हुई राब और खतरनाक रंगों व केमिकल का इस्तेमाल कर के मंडियों में बेचा जा रहा है
बड़े मुनाफे की चाहत में सैंकड़ों चरखी मालिक एक खतरनाक किस्म का गुड लोगों को परोस रहे है
वही लोगो की सेहत से खिलवाड़ करने वाले चरखी मालिक अधिकतर शाम होने के बाद इस काम को अंजाम देते है साथ ही सभी चर्खियों पर शाम होते ही खोई के बजाए रबड़ और प्लास्टिक का भी भारी मात्रा में इस्तेमाल होने शुरू हो जाता है जो कि आसपास के ग्रामीणों के लिए भी बहुत खतरनाक सिद्ध हो रहा है पर सभी विभाग इस सब से बेखबर चेन की नींद सोए हुए है
वही इस सम्बंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि अब से पहले भी इस तरह का ज़हर बनाने वाले
लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है और अब भी कड़ी और सख्त कार्यवाही की जाएगी।
– रूड़की से इरफान अहमद