बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने कछला से कांवड लेकर कांवड़ियों के बदायूं रोड से होकर बरेली आने वाले मार्ग का निरीक्षण किया और दुरस्तीकरण के कार्य, लटकते विद्युत तारों के सुदृढीकरण के कार्य, पोल व ट्रांसफार्मर पर प्लास्टिक शीट लपेटने के कार्य देखकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। श्रावण माह में चलने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा व सुरक्षित आवागमन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए। कावड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात व्यवस्था व कावड़ यात्रियों की सुविधा आदि के संबंध में अधीनस्थों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, एसडीएम आंवला विदुषी सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव