बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध पर पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के सुर्खा बानखाना मे बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट की। जिसमें कई महिलाएं भी घायल हो गईं। एसएसपी के आदेश पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस मामले को आपसी विवाद बता रही है। सुर्खा बानखाना स्थित नीम की मठिया निवासी अदनान अली ने बताया कि 16 अप्रैल की रात करीब 10 बजे सीबीगंज के अटरिया निवासी बाबर अली और सिरौली के मुराओ निवासी फिरोज अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनके घर में जबरन घुस आए। बदमाशों ने हथियारों के दम पर घर में रखे 55 हजार नकद और गहने लूट लिए। उनकी मां ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें बुरी तरह पीटकर धक्का दे दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया। उन्होंने और बहन रूही ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने रूही के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और 32 टांके लगे। आरोप है कि इससे पहले भी बाबर अली पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है। घटना के बाद उन्होंने तुरंत यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई तो परिवार की जान बच सकी। अदनान ने आरोपियों को हिस्ट्रीशीटर बताया और कहा कि क्षेत्र में आरोपियों का आतंक है। प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *