बरेली/ फ़तेहगंज पश्चिमी- बेसिक शिक्षा विभाग अपने ही दावों में लगातार फेल होता नजर आ रहा है जो स्वेटर दीपावली से पहले वितरित हो जाने चाहिए थे वह अभी तक जगह-जगह डंप पड़े हैं।
अधिकारी स्कूलों में चेकिंग के नाम पर उगाही में व्यस्त हैं नौनिहालों की सुधि किसी को नहीं है। ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर स्वेटर डम्प पड़े हैं जिन्हें चूहों ने कुतरना भी शुरू कर दिया होगा। स्वेटर ना मिलने के कारण बढ़ती ठंड के साथ बच्चे अपने घरों में दुबके रहते हैं और धूप निकलते ही बाहर खेलने निकल जाते हैं इससे विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट