स्कूल के बच्चों के बनाये सुंदर मॉडलों ने दर्शकों का दिल जीता
बच्चे देश का भविष्य होते हैं इनका उत्साहवर्धन बहुत जरूरी है:शिप्रा घोषाल
लखनऊ।बाला कदर रोड स्थित बड्स एंड ब्लॉसम स्कूल में वेस्ट मटेरियल से बनी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई।
जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने स्वयं और अपने टीचर्स,अभिभावकों की मदद से वेस्ट मटेरियल से बनी हुई वस्तुओं को मनमोहक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।मॉडलों में चंद्रयान,ग्लोबल वार्मिंग,लेयर ऑफ़ द अर्थ,लखनऊ रेलवे जंक्शन,कंदील,जूट वर्क आदि विशेष रूप से दर्शनीय रहे।छोटे बच्चों ने तितली, गाजर, पशु-पक्षी और फल-फूलों के भी छोटे-छोटे क्राफ्ट मॉडल बनाएं,रंगोली भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।इस क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन संयुक्त रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा घोषाल और समाजसेवी अब्दुल वहीद ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिप्रा घोषाल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं इनका उत्साहवर्धन बहुत जरूरी है यही बच्चे जो आज एक छोटे से स्कूल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं वही आई.ए.एस, आई.पी.एस, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक के रूप में भविष्य में देश के विकास में अपना सहयोग देंगे।उन्होंने कहा कि 25 से अधिक वर्षों से हर वर्ष हम लगातार यह प्रदर्शनी लगाते रहते हैं,इस प्रदर्शनी की तैयारी में बच्चों के साथ-साथ स्कूल का स्टाफ और बच्चों के अभिवावकों की भी सराहनीय भूमिका रहती है।बहुत कम समय में इन सबने बहुत अच्छी तैयारी की है जिसको देखकर लोगो ने बड़ी प्रशन्सा की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी अब्दुल वहीद ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दी और स्कूल के पूरे स्टाफ को सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद पेश की।
इस आयोजन की सफलता में रजिया बेगम,नीलम, इशरत जहां, क्रिस्टीना,जेहरा,मानसी गुरुनानी, शालिनी चंद्रा,संगीता गुप्ता,मिस्बाह,नाजिया,नीरज गुप्ता, रेहाना,पूजा बत्रा,फरजाना,उज्मा आदि टीचरों का सराहनीय योगदान रहा है।
स्कूल के मैनेजर सर्वजीत सिंह ने भी बच्चों और स्कूल स्टाफ की बहुत प्रशंसा की।नर्सरी के आद्विक सोनकर,
के.जी.फर्स्ट की शांवी को, क्लास फोर्थ के श्रेयांस को उनके मॉडल्स के लिये प्रथम पुरस्कार दिया गया।क्लास 6 के शौर्य, सुमित,आयान अली को स्टोन एज,विंड मील मॉडल हेतु और क्लास 8 के वैष्णवी, परी,अंकित, ऐनी, प्रखर को उनके मॉडल ग्लोबल वार्मिंग,चंद्रयान को प्रथम पुरस्कार दिया गया।स्कूल परिसर में विद्यालय के टीचर्स और बच्चों के अभिभावकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल्स भी लगाये थे,आये हुये अतिथियों ने क्राफ्ट प्रदर्शनी देखने के बाद इन स्टाल्स पर अपनी मनपसन्द चीजों का आनन्द लिया और खाने की प्रशन्सा की।