बरेली। जनपद बरेली मे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बड़ा बाईपास के नवदिया झादा चौराहे पर सवारियों से भरी निजी बस को बचाने के प्रयास मे कागज से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिस वक्त हादसा हुआ। उस वक्त एक कार और बस चौराहे से गुजर रही थी। ट्रक बस के पिछले हिस्से को छूकर पलट जाता है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा खुलवाया। हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे बड़ा बाईपास पर नवदिया झादा चौराहे से एक प्राइवेट बस बीसलपुर की ओर जा रही थी। बस चौराहा पार कर ही रही थी कि इसी दौरान दिल्ली की ओर से आए कापी किताब के कागज से भरा 18 टायरा ट्रक उसके पिछले हिस्से से टकराकर पलट गया। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक मेरठ से कोलकाता जा रहा था। ट्रक पलटने के बाद बड़ा बाईपास पर काफी देर तक जाम भी लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। हालांकि इस हादसे गनीमत यही रही कि किसी को ज्यादा चोट नही आई। शुक्रवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार बड़ा बाईपास के इस चौराहे पर पहले भी हादसे हो चुके हैं। 10 अगस्त को तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार और दो बाइको को टक्कर मार दी। इसके पहले 26 जुलाई को तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार, बाइक और स्कूटी को ठोक दिया था। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी।।
बरेली से कपिल यादव