बज्जिका दिवस समारोह का हुआ आयोजन

वैशाली/बिहार-सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बघेल में रत्नानंद झा के आवास पर बज्जिका विकास मंच के मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में बज्जिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीतामढ़ी,शिवहर,मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई जिला के बज्जिका भाषी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चितरंजन सिन्हा कनक और संचालन महामंत्री डा. शारदानंद झा और रत्नानंद झा उर्फ छोटन ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन डा. प्रम्हदेव कार्यी, डा. नवल काशोर श्रीवास्तव, ज्वाला सान्ध्यपुष्ट ने द्वप प्रज्वलीत कर किया। इस दौरान लोगों ने बज्जिका भाषा की संरचना पर प्रकाश डाला। साथ ही बज्जिका भाषा को संविधान के आठवीं सूची में नाम दर्ज कराने, बज्जिका क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा बज्जिका में कराने, स्थानीय दूरदर्शन दरभंगा, पटना और आकाषवाणी से माध्यम से नियमित रुप से कार्यक्रम प्रसारित कराने, विश्व विद्यालयों में बज्जिका भाषा शोध करने की बात कही गई। मौके पर बज्जिका भाषा में लिखी गई दो पुस्तक आएब तू कहीया और नवल नारायण पुस्तक का विमोचन किया गया। इस दौरान उदय नारायण सिंह, अमिताभ कुमार,गणेश सारंग,राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डा. विनोद मिश्र, शरतचन्द्र झा, रामसेवक सिंह, विश्वनाथ चौधरी, भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह, विनय झा, सुधीर बाबा के अलावा अन्य उपस्थित हुए।
-रत्नेश कुमार,वैशाली/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *