डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुआ वर्चुअल शैक्षिक सैर सपाटा
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में बच्चों को स्मार्ट क्लास में अंतरिक्ष की वर्चुअल विजिट कराई गई। साथ ही वर्चुअली चंद्रयान 3 को उड़ान भरते देख बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। बच्चों ने आकाश गंगा, सौर मंडल के विभिन्न गृह तथा उनकी गतियों के बारे में भी जाना। बच्चों ने राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा से बहुत सारे प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इससे पूर्व विद्यार्थी चिड़ियाघर, महासागरों और विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भी वर्चुअल शैक्षिक भ्रमण डॉ. अमित शर्मा के निर्देशन में कर चुके हैं। बच्चों को बेसब्री से वर्चुअल विजिट का इंतजार रहता है। बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुआ वर्चुअल शैक्षिक सैर सपाटा जिसमें बच्चे खेल खेल में वर्चुअल भ्रमण के माध्यम से बहुत कुछ सीखते हैं और अवधारणात्मक समझ विकसित करते हैं। इस आयोजन में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।