बच्चों का टीकाकरण पूरा नही कराने वाले परिवारों का राशन न दे- डीएम

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति एवं शहरी नियमित टीकाकरण को लेकर सिटी टास्क फोर्स की बैठक की। चिकित्सा अफसरों को जननी सुरक्षा योजना में खराब कार्य करने वाली आशाओं और निजी अस्पतालों में डिलीवरी के लिए गर्भवतियों को ले जाने वाली आशाओं को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई कर सेवा समाप्ति के निर्देश दिए। कहा कि जो परिवार नवंबर माह में बच्चों का नियोजित टीकाकरण पूरा नहीं करवाते हैं तो उनका दिसंबर माह का पूर्ति विभाग की ओर से मिलने वाला राशन रोके। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में वैक्सीन न करवाने वाले परिवारों को जागरूक करने और भ्रांतियां दूर करने के लिए पूर्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने ई संजीवनी पोर्टल पर डॉक्टरों की ओर से की जा रही दैनिक ओपीडी की समीक्षा की, जिस पर दलेलनगर, मझगंवा, फरीदपुर, नवाबगंज की स्थिति खराब मिली। उन्होंने संबंधित एमओआईसी को स्थिति व सीएचओ की उपस्थिति को सुधारने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नियमित टीकाकरण मे संतनगर, जसोली, बहेड़ी और कालीबाड़ी स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सही नही मिली। इनके चिकित्सा अधिकारियों को स्थिति ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई, लोगों के बैठने की सुविधा सहित अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं को अच्छे से बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, एमओआईसी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *