पूंछ/झांसी- मामला है थाना पूँछ क्षेत्र ग्राम बाबई का जहां पर स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चो को नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है जिसकी जानकारी ग्राम के लोगो ने देते हुए बताया कि ग्राम के ही युबक राजेंद्र कुमार व तिलक विबेक महेंद्र ने नाले की जमीन पर मिटटी डालकर नाला बंद कर चबूतरा बना लिया है। जिसके कारण ग्राम की नालियों का गन्दा पानी नाले में न जा कर यहाँ वहाँ फैलता है साथ ही बारिश में जल भराव की स्थिति हो जाती है जिससे ग्राम के मुख्य मार्ग पर ग्राम का गन्दा पानी भर जाता है जिससे सुबह सुबह ही ग्राम के स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूरन गंदे पानी से निकलना पड़ता है।
लोगो ने शासन से नाले पर कब्जे की जल्द हटवाये जाने की मांग की है। वही पूँछ के मरघट रोड पर दौनो साईड नालिया न होने के कारण जल भराओ की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण लोगो को उक्त मार्ग से गुजरने में कड़ी मसक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
-दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी