बग़दाद शरीफ से आये इमाम जामे शैख़ जुनैद बग़दादी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से की मुलाकात

बरेली- इराक़ के शहर बग़दाद शरीफ से आये जामे शैख़ जुनैद बग़दादी के इमाम व खतीब तरीक़ महमूद अली हनफ़ी क़ादरी जुनैदी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी से दरगाह आला हज़रत स्थित आवास पर मुलाकात की।

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि जब क़ाज़ी ए हिंदुस्तान बग़दाद शरीफ के दौरे पर गए थे तो वहा पर तरीक़ महमूद अली हनफ़ी क़ादरी जुनैदी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से पहली बार मुलाकात की थी । उन्होंने कहा था जल्द ही बरेली शरीफ़ हाज़िर होंगे और आला हज़रत की बारगाह में हाज़री दूंगा । सलमान मिया ने बताया कि उन्होंने राबिता करके क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से मुलाकात करने की ख्वाइश के लिए कहा और दरगाह आला हज़रत के साथ ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया पर हाज़िरी दी । क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने शैख़ साहब को दरगाह शरीफ की चादर तोहफे में दी । जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के जनरल सेक्रेटरी फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने शैख़ साहब का खैर मखदम किया और दोनों बारगाहों की ज़्यारत करवायी।

उलेमा किराम में मुफ्ती सय्यद मुहम्मद अज़ीमउददीन अज़हरी, मुफ्ती गुलज़ार रज़वी, मोलाना शम्स, मोलाना जै़द पाशा, मोलाना आज़म के अलावा अब्दुल सत्तार साहब, मोईन खान, अब्दुल्लाह खान, मोईन अख्तर, बख्तियार खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *