बरेली। 23 साल से बंद रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारी बकाए की मांग को लेकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में प्रदर्शन किया। उन्होंने रबड़ फैक्ट्री वर्कर यूनियन, एसएससी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सेठ दामोदर सर्व पार्क में धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद यह लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों का कहना है कि फैक्ट्री के बंद करने की उनको आज तक कोई जानकारी नहीं दी गई। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी 270 करोड की देनदारी बनती है। जिसका भुगतान जल्द से जल्द किया जाए कर्मचारियों का कहना है कि फैक्ट्री में अचानक तालाबंदी होने से उनके सामने आर्थिक तंगी आ गई। प्रशासन देनदारियों के भुगतान को लेकर बार-बार टालमटोल कर रहा है अब तक तीन बार मीटिंग स्थगित हो चुकी है। जो गलत है। फैक्ट्री बंद होने से 1443 कर्मचारियों के सामने अचानक रोजी-रोटी का संकट आ गया है। फैक्ट्री बंद होने से आज तक उनका बकाया नही मिला है। उनका बकाया का मामला सरकार तक पहुंचने पर इसको विधान परिषद से पास कर दिया गया लेकिन अभी तक कर्मचारियों को भुगतान नहीं मिला। सोमवार को इस मामले में सैकड़ों रबड़ फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्रित हुए। उन लोगों ने बताया कि अभी तक उनका बकाया नहीं मिला है। नौकरी जाने के बाद से किसी तरह उन लोगों ने अपने परिवार को पाला। धरने के बाद उन लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। यूनियन के महामंत्री अशोक मिश्रा ने कहा कि अवशेष भुगतान न होने पर सैकड़ों कर्मचारियों के आगे आर्थिक संकट है। लगातार मांग उठाते आ रहे हैं, पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन के दौरान कमेटी के सदस्य प्रमोद कुमार ने सभी कर्मचारियों ने अपील की कि हमें एकजुट होना पड़ेगा। एकजुटता में बहुत ताकत होती है। अभी तक कोई सुनवाई न होने से सभी परेशान हैं, अपनी मांगों को लेकर लड़ाई जारी रखी जाए और यूनियन का साथ दें। इस मौके पर अनिल मिश्रा, हरीश कुमार, प्रमोद कुमार, हजारीलाल, शिवकांत सक्सेना, सत्येंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव