बरेली। बारादरी के मुन्ने खां मोहल्ले में बकरा खरीदने को लेकर गोलियां चल गई। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में देर रात कुछ लोग बकरा खरीदने के लिए पहुंचे, जहां उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चार लोगों ने गोलियां चला दी। बकरा खरीदने को लेकर सोमवार की देर रात सैलानी स्थित मुन्ना खां का नीम के पास विवाद हो गया। विवाद मे कार सवार चार बदमाशों ने रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के भाई को गोली मार दी। गोली युवक के जांघ में जा धसी। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाली। युवक के 15 बोर की गोली मारी गई थी। मामले में बारादरी पुलिस ने पीड़ित के बड़े भाई आफताब की तहरीर पर आरोपित नदीम, खतीब, चांद और आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित जिस कार से आए हुए थे। उस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। आफताब ने बताया है कि बकरीद को लेकर मुन्ना खां की नीम के पास सड़क किनारे बकरा मंडी लगी थी। सोमवार की रात करीब 11 बजे आमिर और खतीब यहां आए और बकरा खरीद रहे युवक से बहस करने लगे। युवक से दोनों रुपए छीनने लगे। इस पर बकरा बेचने वाले व्यक्ति ने बचने के लिए आवाज दी तो पास में खड़े आफताब के बेटे मेहताब उसे बचाने पहुंचे। दोनों के बीच विवाद हुआ। दोनों आरोपित वापस चले गए। इसके बाद थोड़ी देर बाद आरोपित फिर लौटे फिर बकरा बेच रहे व्यक्ति व मेहताब से कहासुनी हुई। जैसे-तैसे मामला रफा-दफा हुआ। आरोप है कि सोमवार की देर रात तीसरी बार फाईक इन्क्लेव के रहने वाले आमिर और खतीब अपने दो साथियों चांद और नदीम के साथ यूपी 16, एजे 9913 नंबर की उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी से आ धमके। गाड़ी से उतरते ही आरोपितों ने मेहताब व बकरा बेच रहे हो व्यक्ति को गाली देना शुरू कर दिया। मारपीट शुरू कर दी। बचाव के लिए पास में खड़े मोहम्मद आरिफ दौड़े तो बदमाशों 15 बोर के अवैध आलाहर से जमकर गोलियां तड़तड़ाई। करीब 10 राउंड फायरिंग की। इसी में एक गोली आरिफ के जांघ में जा धंसी। गोलियों की तड़तड़ाहट और आरिफ के घायल होने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पास मे खड़े मुन्ना और शोएब ने आनन-फानन में आरिफ को अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजनों को जानकारी दी। परिजनों ने थाना बारादरी मे चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात बारादरी थाने के मुन्ना खां के नीम इलाके में चार लोगों ने फायरिंग की थी। जिसमें पचास वर्षीय आरिफ घायल हो गए। परिजनों की तहरीर पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चारो आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव