बरेली। जनपद की बारादरी पुलिस ने डोहरा रोड स्थित महेंद्रनगर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट मे चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक स्थानीय कॉलगर्ल समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच युवक शामिल है। जिनमें से एक आरोपी पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड में भी शामिल रहा है। मंगलवार देर रात सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी पुलिस और महिला सशक्तिकरण टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक महेंद्रनगर कॉलोनी स्थित इस फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। जैसे ही वहां दस्तक दी गई। अंदर अफरा-तफरी मच गई और वे भागने की कोशिश करने लगे। मगर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों मे बिचपुरी निवासी पीलीभीत बाईपास गोलीकांड मे शामिल रहा रोहित ठाकुर, डेलापीर का सोनू, स्टेडियम रोड का बसंत, मिथलापुरी का अभय विक्रम, कांकरटोला का सुधांशु और इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली कॉलगर्ल शामिल है। तलाशी के दौरान फ्लैट से छह मोबाइल, 4100 रुपये और तमाम आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई। पूछताछ मे सामने आया कि गिरफ्तार हुई 22 वर्षीय युवती डोहरा रोड पर इशारों से ग्राहकों को बुलाती थी और सौदा तय होने के बाद उन्हें किराये के इसी फ्लैट मे ले जाकर देह व्यापार करती थी। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
