लखनऊ- हजरतगंज स्थित अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी आईएफपी द्वारा कल्चर एग्जिबीशंस का आयोजन किया गया अवध के खूबसूरत फैशन डिजाइनर लहंगे घाघरा चोली सेहरा आध्यात्मिक तकनीकों द्वारा जो कि लखनऊ की शान ए अवध कहीं जाने में डिजाइनिंग है विलुप्त हो गई थी उसको दोबारा से रिप्रेजेंट किया गया इस प्रदर्शनी में आप नया संग्रह भी देख सकते हैं प्राचीन वस्त्र और परिधानों जिनके बारे में केवल कहानियों में बात की जाती है अवधी ज्वेलरी को भी प्रकाशित प्रकाशित किया गया आसमा हुसैन फैशन हाउस अट्ठारह जून तक फैशन हाउस हजरतगंज ने प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।