फैनी” का कहर यूपी के चंदौली जिले तक देखने को मिला

चन्दौली – उड़ीसा में आए चक्रवात “फैनी” का कहर यूपी के चंदौली जिले तक देखने को मिला जहां तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश,बर्फबारी व आकाशीय बिजली ने 4 लोगों के जान ले ली वहीं एक गंभीर रूप से झुलस गया है। हालांकि मौसम विभाग ने उड़ीसा में आने वाले चक्रवात फैनी की चेतावनी पहले से दे रखी थी,जिसके कारण चंदौली जिले के दीनदयाल उपाध्याय नगर से होकर उड़ीसा जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था,वहीं गुरुवार की शाम आए तेज आंधी तूफान व बारिश ने जिले के अलग-अलग इलाकों से करीब 4 लोगों के मौत की खबर आई है जिनमें तीन लोगों की मौत अकाशीय बिजली से और एक की मौत पेड़ गिरने के कारण हो गई है।प्राकृतिक आपदा से मरने वालों में चन्दौली सदर के फतेह पुर में 19 वर्षीय रिजवान की मौत हुई वही 55 वर्षीय इम्तेयाज गंभीर रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही सैयदराजा के मंगरही में 28 वर्षीय संतोष कुमार व शहाबगंज के भुसीकृत पुरवा में 22 वर्षीय गुल्लू सोनकर की आकाशीय बिजली से मौत हुई है।
दूसरी तरफ शहाबगंज थानाक्षेत्र के राम माड़ो में 55 वर्षीय राजेश तिवारी के ऊपर पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गयी है। चक्रवात का कहर यही नही थमा,इसके कारण हो रही बारिश व ओलो से किसानों का भी काफी नुकसान हुआ है जहां उनकी खड़ी फसल खेत में ही पड़े पड़े भीग गई वहीं तेज हवाओं ने कुछ लोगों का आशियाना भी उजाड़ दिया है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *