बिहार: (हजीपुर) वैशाली ज़िले के पातेपुर प्रखंड के नया मोहल्ला कोवाही में फैजाने तेगे’अली व तजुशशरिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुफ़्ती अली रज़ा मिस्बाही ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि विधान पार्षद , सह कौमी एततेहाद मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियवी उपस्थित थे । उनहों ने कहा कि आज सबसे बड़ी बुराई का जड़ मोबाइल है।मोबाइल के कारण हीं तरह तरह के हादसे होते हैं।उन्होने कहा के आज कुछ लोग देश को बर्बाद करने की साज़िश कर रहे हैं, बुराई को खत्म करने के लिए हम सभी लोगों को एक होना होगा, तब जाकर बुराई समाप्त होगी। आज कुछ लोग धर्म के नाम पे व्यापार कर रहे हैं।वहीं सायर सोहराब रजा कादरी व मुबारक हुसैन मुबारक ने प्रोग्राम में मौजूद लोगो की दिलों के जीतने का काम किया। इस प्रोग्राम का आयोजन तेगिया कमिटी के द्वारा तजुशशरिया के चहल्लुम के मौके पर किया गया,मौके पर मौलाना इसरार, रौशन वैशाल्वी, हैदर खान, मोख्तार खान, वही प्रोग्राम को कामयाब करने में मुख्य रुप से जमाल रज़ा,प्रवेज़ आलम,सेराज़,आज़ाद,इरशाद,सोहराब,के अलावह हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार