फेरों से पहले मांगें 20 लाख, लौटी बारात, जांच मे जुटी पुलिस

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे दहेज की मांग को लेकर एक शादी उस वक्त टूट गई। जब फेरों से पहले ही दूल्हा और उसके परिजन ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये नकद की मांग पर अड़ गए। काफी समझाने के बावजूद बात नहीं बनी और आधी रात में हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा, उसके पिता और बहनोई को थाने ले गई। तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। कैंट के सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी करीब आठ महीने पहले नई बस्ती थाना प्रेमनगर निवासी रिषभ से तय हुई थी। मई माह मे शहर के एक एक बड़ बड़े होटल मे सगाई हुई। जिसमें लड़की पक्ष ने लगभग तीन लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि सगाई के दौरान दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और पांच लाख रुपये नकद भी दिए गए थे। गुरुवार को लग्न के समय लड़की पक्ष की ओर से एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और शगुन के तौर पर एक लाख बीस हजार रुपये नकद दिए गए। शुक्रवार देर रात बारात नई बस्ती से सदर बाजार स्थित युगवीणा लॉन पहुंची, जहां धूमधाम से स्वागत किया गया। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि शादी के दौरान फेरों से पहले ही दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपये नकद और एक ब्रेजा कार की मांग रख दी। उन लोगों ने असमर्थता जताई तो नकद भुगतान की जिद पर अड़ गए। इसको लेकर बारात मे हंगामा हो गया और दूल्हा पक्ष बारात वापस ले जाने लगा। कई घंटे तक पंचायत चली लेकिन बात नही बनी। घटना की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा रिषभ, उसके पिता राम अवतार और बहनोई को थाने ले गई। लड़की पक्ष ने शादी तय कराने वाले सिकलापुर निवासी इंद्रपाल पर भी गुमराह करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शादी की तैयारियों में करीब 15 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और रस्मों के दौरान भी जेवर और नकदी दी गई थी। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि युवती के भाई पवन की ओर से दूल्हा और उसके परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *