फूड विभाग ने छापेमारी कर केक सहित रिफाइंड आयल के लिए सैंपल, दुकान बंदकर भागे व्यापारी

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सोमवार को फूड विभाग की टीम ने शहर सहित ग्रामीण अंचलों मे छापेमारी कर 18 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे। अचानक फूड विभाग की कार्रवाई से मिलावट खोरों मे हड़कंप मच गया। क्रिसमस के त्योहार को ध्यान मे रखते हुए सहायक आयुक्त (खाद्य) अपूर्व श्रीवास्तव के नेतृत्व मे जनपद मे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग स्थान पर 18 नमूने भरे। जिसमें फतेहगंज पश्चिमी के गुलिस्तान बेकरी से मैदा, सोयाबीन रिफाइंड ऑयल का एक-एक नमूना भरा। वही मीरगंज की लवली बेकरी से केक का एक नमूना, चांद बाबू बेकरी से छेना मिठाई का नमूना, सेथल एमए बेकरी से पेस्टी के दो नमूने, हार्टमैन के कर्मचारी नगर मे बनी रोहित ट्रेडर्स से मैदा सूजी रवा और दलिया के तीन नमूने, सिविल लाइन से केसरिया बेकरी से ब्लैक फॉरेस्ट केक का एक नमूना, मॉडल टाउन के रिलान्स स्मार्ट पॉइंट्स से मैदा चॉकलेट फ्लेवर के तीन नमूने लिए। इसके साथ बेकिंग पाउडर का एक-एक नमूना, फरीदपुर तहसील के प्रतिष्ठानों से दो केक के नमूने, पीलीभीत रोड से स्पेशल केक और फैन के एक-एक नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए। खाद्य टीम ने लगभग 18 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *