बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे गुरुवार देर रात गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सैदपुर बाग के पास हुई इस मुठभेड़ एक गोकश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात चेकिंग अभियान के दौरान सैदपुर चुन्नीलाल की ओर से स्कूटी पर आ रहे दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर वे दोनों भागने की कोशिश में स्कूटी से फिसलकर गिरे तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली फरीदपुर के कस्सावान निवासी गोकश फैजान के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। वही उसका साथी पीरबहोड़ा निवासी आसिफ मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही धनीश भी मामूली रूप से घायल हुआ है। घायल गोमांस तस्कर फैजान का इलाज कराने के बाद जेल भेज दिया है। उसके और फरार हुए आसिफ के खिलाफ छह छह मुकदमे दर्ज हैं। आसिफ की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
