बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने मंगलवार को महाराण प्रताप चौराहे पर फिल्मकार अनुराग कश्यप का पुतला दहन किया। पदाधिकारियों ने कहा कि फिल्म फुले के माध्यम से ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई है। अनुराग कश्यप की आगामी और पुरानी सभी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जाए। संविधान के प्रति अनादर दिखाने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान अनुराग कश्यप की गलत बयानबाजी के विरोध में नारेबाजी की गई। पदाधिकारियों ने मामले में ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को देने की बात कही है। मंडल महामंत्री विशाल शर्मा ने समाज से अपील करते हुए कहा कि अनुराग कश्यप की आने वाली और पुरानी फिल्मों का बहिष्कार किया जाए। प्रवीण भारद्वाज, अरुण शुक्ला, विशाल शर्मा, संजीव अवस्थी, सतीश मिश्रा, राशि पाराशर, अमर शर्मा, अभिषेक शर्मा, रवि गौतम, प्रवीण शर्मा, हिमांशु दीक्षित, दिनेश, ऋषभ, महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव