फालना- सेवाभारती बालसंस्कार केन्द्र अशोकनगर पर मातृपूजन कार्यक्रम हुआ। फालना नगर के सांडेराव रोड़ स्थित अशोकनगर बाल संस्कार केन्द्र पर मातृपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कार्यक्रम सफल बनाया। संस्कार केन्द्र पर पढ़ने वाले भैया बहिनो ने अपनी अपनी माताओ के चरण धोकर आरती उतार पूजन किया। प्रकल्प शिक्षक तारा बहन ने बताया कि बच्चों ने सबसे पहले मां के चरण धोकर साफ किया, फिर मां को तिलक लगाकर गुड खिलाया, चरणों मे फूल चढाये और अपनी अपनी माताओ कर आदर सत्कार किया। प्रकल्प शिक्षक सोनी ने मातृशक्ति के बारे मे बताया कि बालको की प्रथम गुरु माता ही है, परिवार ही प्रथम पाठशाला है। वो सदा पूजनीय है।इस दौरान बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
पत्रकार दिनेश लूणिया