बहेड़ी, देवरनियां, बरेली। जनपद के थाना देवरनियां पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर फायरिंग और एक दुकान मे आग लगाने मामले मे आरोपी पूर्व विधायक स्वर्गीय अंबा प्रसाद के पौत्र सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। देवरनियां इलाके के गांव कठर्रा मे प्रीतम सिंह के मेडिकल स्टोर पर 19 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय अंबा प्रसाद वर्मा के पौत्र मयंक वर्मा, शशांक वर्मा सहित आठ-दस लोगों ने फायरिंग की थी। इसमे उनके 55 सौ रुपये और मोबाइल भी गायब हो गया था। यही पर टाह कासमपुर गांव के रहने वाले राजीव की कंफेक्शनरी की दुकान मे इन्हीं लोगों ने आग लगा दी थी। इन मामलों में देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने मयंक वर्मा, चेतक सिंह, उदरा निवासी मयंक गंगवार और लवेदी निवासी अर्पित सिंह को सेमीखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
