*ओवरलोड़ बालू लदी 2 ट्रक बरामद 6 अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली- यूपी-बिहार बार्डर स्थित थाना सैयदराजा वन विभाग के रेंज आफिस पर अवैध वसूली कर फर्जी तरीके से ओवरलोड़ गाडियों को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पास कराये जानें की लगातार मिल रही शिकायत से जिलाधिकारी चन्दौली को अवगत कराया गया था। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को इसमें गुप्त जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसे सत्य पाये जानें पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा सदर सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय को आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में रात्रि में सैयदराजा पुलिस व नायब तहसीलदार सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त स्थान पर छापा मारा गया तो वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्यालय के पास मौजूद प्राइवेट व्यक्ति भागने लगे, तभी वहां खड़े दो ट्रक कुछ लोगों को बैठाकर वाराणसी की तरफ भागे। ओवरलोड़ बालू लदी ट्रकों को भागते समय पचफेड़वा थाना अलीनगर के पास पकड़ लिया गया। पूछताछ में ट्रक के ड्राइवर फिरोज खान व दूसरे ट्रक के ड्राइवर बब्लू पाल ने बताया कि हम सब सोन नदी से ओवरलोड़ बालू लादकर टेंगरा मोड़ की तरफ जाते हैं तथा सैयदराजा वन विभाग चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात दरोगा सत्यप्रकाश सिंह अपने साथी ब्रोकर संजय व तिवारी सहित अन्य लोगों के द्वारा 1600 से 1800 रुपये तक लेकर बिना तौल कराये निर्धारित मूल्य 950 रुपया की रसीद एवं कम्प्यूटराइज्ड धर्म कांटा से गाड़ी के अन्डरलोड़ होनें की तौल रसीद दे दी जाती है जिनके पास से उक्त धर्म कांटा की कम्प्यूटराइज्ड रसीद भी प्राप्त हुई ट्रक पर बैठे अन्य लोगों को चेक किया गया तो उनके पास से विभिन्न ट्रक नम्बरों के तौल रसीद व अन्य कागजात पाये गये। बरामद कागजातों के बारे में पूछनें पर सभी ने बताया कि हम सब नौबतपुर चेकपोस्ट पर स्थित टेंट वालों के साथ मिलकर ट्रकों की फर्जी वजन की रसीद कांटो के माध्यम से प्राप्त कर ट्रक चालकों से अधिक पैसा लेकर कम पैसे व वजन की रसीद देते हैं। पकड़े गये ट्रकों को तौल कराने पर एक का वजन 80420KG व दूसरे का 79850KG निकला जबकि उनके पास से मिले धर्म कांटा की पर्ची पर वजन 25110KG अंकित था। पुलिस द्वारा वन विभाग के दरोगा सत्यप्रकाश सिंह सहित सम्बन्धित व गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर को दी गयी तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
रंधा सिंह चन्दौली