बरेली। जनपद मे फर्जी वायुसेना अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को पकड़कर जेल दिया। पुलिस को उसके पास से एक डस्टर कार सहित कई आधार कार्ड बरामद हुए। जानकारी के मुताबिक थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे एक युवक वायुसेना का अधिकारी बन कर घूम रहा था जैसे ही यह बात वायुसेना के अधिकारियो को पता चली तो उन्होंने वायुसेना के फर्जी अधिकारी से पूछताछ की तो उस युवक के होश उड़ गए। जिसके बाद वायुसेना के अधिकारियो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम इन्दर कुमार माली पुत्र श्रीपत माली निवासी जनपद बलिया बताया। पुलिस को उसके पास से एक डस्टर कार सहित कई आधार कार्ड बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि एक युवक ने वायुसेना की वर्दी सिलवाकर और फर्जी कार्ड बनाकर लोगों से ठगी करने का कार्य करता था। जिसके खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव