बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही स्कूल बस लखनऊ हाईवे पर पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया। वही हादसे के बाद हाईवे पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा। आपको बता दें कि शुक्रवार की दोपहर कृष्णा पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस बच्चों और स्टाफ को लेकर जा रही थी। नेशनल हाईवे पर फरीदपुर गौसगंज पुलिया के समीप स्कूल बस सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। पिकअप वाहन मे भैंसें लाद हुई थी। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। टक्कर होने से स्कूल बस में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि दोनों वाहनों की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हटवाया, तब जाकर जाम खुला। स्कूल बस कंडम हाल मे थी। उस पर स्कूल का नाम भी नही लिखा था। बस में 36 बच्चे, दो शिक्षक व एक अन्य कर्मचारी सवार था। हादसे से सभी सहम गए थे। कुछ बच्चों का मामूली चोट आई है। उधर पिकअप वाहन मे भैंसों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।।
बरेली से कपिल यादव