फरीदपुर, बरेली। सोमवार की दोपहर दर्दनाक हादसे मे आशा की जान चली गई। वह बाइक से सीएचसी जा रही थी। इसी बीच वह बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरी। शाहजहांपुर की तरफ से सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना फरीदपुर के ततारपुर करोड़ गांव निवासी मालती (50) पत्नी नेतराम सोमवार को बाइक से फरीदपुर सीएचसी जा रही थी। बाइक को उसका शाहजहांपुर के लाइखेड़ा गांव निवासी रिश्तेदार तेजपाल चला रहा था। एनबी टाकीज के पास लकड़ी का टाल है। वहां लकड़ियां पड़ी होने से तेजपाल ने अचानक बाइक मोड़ी। इस दौरान झटका लगने से मालती बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरी। सामने से शाहजहांपुर की तरफ से रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर थाने से पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आशा के शव को कब्जे में लिया। वही ट्रक चालक कस्बे के ऊंचा मोहल्ले के रहने वाले वसीम को हिरासत मे ले लिया। वसीम ने बताया कि वह लकड़िया लेने के लिए आया था। महिला अचानक सड़क पर गिरी जब तक उसने ब्रेक लगाए तब तक उसका सिर पहिये के नीचे आ गया। हादसे में मौत के बाद मालती की एक बेटी व तीन बेटों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना फरीदपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव