बरेली। शनिवार को एडी हेल्थ ने सीएचसी पीएचसी की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच फरीदपुर और क्यारा सीएचसी पर छापा मारा। अचानक एडी हेल्थ को देखकर सीएचसी पर खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। एडी हेल्थ के निर्देश पर सीएमओ ने गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक उत्तर नही होने पर गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका जाएगा। निरीक्षण के दौरान फरीदपुर सीएचसी मे एडी हेल्थ ने उपस्थिति रजिस्टर देखा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाली गाड़ियों की जानकारी ली। उसके बाद एडी हेल्थ डा. दीपक ओहरी व डा. वागीश वैश्य क्यारा सीएचसी पहुंचे। वहां भी कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एडी हेल्थ डा. दीपक ओहरी ने कांधरपुर यूपीएचसी का निरीक्षण भी किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सक नही मिले। एडी हेल्थ के निर्देश पर अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव