फरीदपुर रिश्वत कांड: पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, दरोगा समेत दो लाइन हाजिर

बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर मे तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले मे एसएसपी अनुराग आर्य ने इंस्पेक्टर के बाद तीन हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। एक दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने फरीदपुर थाने की स्क्रीनिंग शुरू करवा दी है। दागी पुलिस वालों को वहां से हटाया जा रहा है। सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने पुलिसकर्मियों और तस्करों के साथ सांठगांठ, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों से मिली भगत के आरोप में दागी पुलिस वालों की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। एसएसपी ने फरीदपुर थाने के मुख्य हेड कांस्टेबल रिजवान, नीरज, एहसान, कांस्टेबल सौरभ कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा थाने में तैनात दरोगा जावेद अली और हेड कांस्टेबल अतुल वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गुरुवार को एसपी साउथ मानुष पारीक ने फरीदपुर थाने पर छापा मारा था। इंस्पेक्टर अपने आवास में ताला डालकर फरार हो गया। उसके आवास से पुलिस ने 984000 बरामद किए थे। इंस्पेक्टर ने आलम और निहाल उर्फ नन्हे को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये की रिश्वत ली थी। इस मामले में इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया था। इंस्पेक्टर के खिलाफ फरीदपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर फरार है। पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इंस्पेक्टर रामसेवक पर पहले भी 12000 की रिश्वत लेने का आरोप लगा था। जिसमें उनका ऑडियो वायरल हुआ था। उस समय वह बच गए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *