फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव से नौ दिन पहले लापता हुए युवक व किशोरी के शव उनके गांव से दूर गन्ने के खेत में सोमवार को पेड़ पर एक ही रस्सी से लटके मिले। दोनों शव आपस में लिपटे हुए थे और सड़ चुके थे। इस वजह से पोस्टमॉर्टम मे मौत की सही वजह पता नही चल सकी। न तो आत्महत्या की पुष्टि हुई, न ही हत्या के संकेत मिले। दोनों शवों का विसरा सुरक्षित किया गया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए है। उधर, युवक के परिजनों ने हॉरर किलिंग की आशंका जताई है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नही दी है। थाना क्षेत्र के गांव ढ़ढूली निवासी बुधपाल उर्फ मोदी (19) का पड़ोसी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। इसके चलते 27 सितंबर को प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया। दोनों के परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां से लेकर अन्य स्थानों पर काफी तलाश किया। मगर दोनों का कुछ पता नही चल सका। मामले मे किशोरी के भाई ने बुधपाल के खिलाफ अगवा करने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच सोमवार को ग्रामीणों ने देखा कि गांव के जंगल के पास स्थित गन्ने के खेत में पेड़ पर दोनों रस्सी के एक ही फंदे पर लटके हुए थे। इसे देखते ही वहां पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर संदीप कुमार समेत थाना प्रभारी राधेश्याम मौके पर पहुंचे। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव