फरीदपुर, बरेली। छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए खेत मे लगाए गए तारों मे छोड़े गए करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने फरीदपुर थाने में तहरीर दी है। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव सिमरा बोरीपुर मे रहने नवनीत (21) खेती करते थे। पिता ओमवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को नवनीत गेहूं की बुआई करने के लिए गया था। उसने खेत मे घुसने से पहले मेड़ पर लगे तार खोलने की कोशिश की तो तार छूते ही करंट की चपेट मे आ गया। यह वहीं गश खाकर गिर गया। और उसकी मौत हो गई। शोर सुनकर खेतों मे काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। उन्होंने सप्लाई बंद कराई। सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर इंस्पेक्टर राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नवनीत का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवनीत के पिता ओमवीर ने पड़ोसी खेत मालिक को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी है। बताया कि पड़ोसी खेत मालिक पिंटू ने अपने खेत के चारों तरफ लगे तारों में करंट छोड़ दिया था। ग्रामीणों के मुताबिक सिमरा बोरीपुर और उसके आसपास इलाके में तमाम छुट्टा पशु है जो किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाते है। पड़ोसी किसान ने खेत से निकल रही बिजली की लाइनपर कटिया डालकर करंट छोड़ दिया था।।
बरेली से कपिल यादव
