फरीदपुर, बरेली। पितांबरपुर रेलवे फाटक पर चार मई से मरम्मत कार्य के चलते यातायात के लिए बंद है। वाहनों को गौसगंज नहर से निकाले जाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण गुरुवार की सुबह दस बजे एक बाइक सवार विपरीत दिशा से लाइन पार कर रहा था। तभी बरेली की तरफ से डाउन लाइन पर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि ट्रेन आती देख बाइक सवार भाग गया। रेलवे पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दे कि पितांबरपुर रेलवे फाटक 4 मई से 12 मई तक मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसके चलते रेल विभाग द्वारा फाटक से गुजरने वाले वाहनों की रोक लगा दी थी लेकिन फाटक पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण मोटरसाइकिल व साइकिल सवार फाटक के इर्द-गिर्द से अपनी जान जोखिम मे डालकर वाहन निकाल रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर मात्र एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। जिस कारण यातायात नही रुक पा रहा है। गुरुवार की सुबह दस बजे एक बाइक संख्या यूके 06 जे 6398 पर सवार युवक बंद फाटक की दूसरी तरफ से बाइक लेकर निकाल रहा था। जैसे ही उसकी बाइक डाउन लाइन पर पहुंची बाइक फंस गई और डाउन लाइन पर बरेली की तरफ से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट मे आ गई और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल व रेल विभाग के अधिकारियों ने बाइक को लाइन से हटवाया। जिसके चलते घंटों रेल यातायात बाधित रहा। बाइक सवार की तलाश की गई लेकिन वह कही नजर नही आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरटीओ विभाग से कागजात की जानकारी कर बाइक सवार को तलाश करेगी। बताया जा रहा है कि 12 मई की शाम आठ बजे तक रेलवे फाटक पर चल रहे मरम्मत कार्य को पूरा कर लेगा। 8 बजे के बाद रेलवे फाटक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव